कौशांबी ! जनपद बाँदा में अन्तर्जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता में जनपद कौशाम्बी का प्रथम स्थान रहा यह प्रयियोगिता 13-8-19से15-8-19तक जनपद बाँदा में आयोजित अन्तर्जनपदीय कुश्ती,बॉक्सिंग,भारोत्तोलन व कबड्डी में कौशाम्बी के पुरुष/महिला खिलाड़ियों ने बेहतर एवं सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था जिससे पुलिस विभाग व जनपद का नाम रोशन हुआ पुरुष वर्ग में कुश्ती,बॉक्सिंग एवं कबड्डी में प्रथम स्थान एवं महिला वर्ग में कुश्ती एवं बॉक्सिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर चार शील्ड हासिल किया था इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा उत्साह वर्धन एवं पुरुस्कृत किया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ीयों तथा विजेताओं की जमकर सराहना की एवं प्रतिसार निरीक्षक को कहा कि सभी खिलाडियों को लगातार बेहतर प्रशिक्षण दिया जाय एवं आवश्यक समस्त साधन उपलब्ध कराये जाय।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...