प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों में काम कर बॉलीवुड में अपने पांव पसार चुकी नुसरत भरुचा ने लंबा सफर तय कर लिया है। यह उनकी अच्छी अदाकारी का ही परिणाम है कि आज उनकी लंबी फैन फॉलोइंग बन गई है।एक्ट्रेस की कुछ साल पहले छोरी नाम की फिल्म आई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। अब एक्ट्रेस अपकमिंग थ्रिलर ड्रामा फिल्म अकेली की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग काफी पहले शुरू हो चुकी है। वहीं एक्टर्स ने सेट से एक फोटो शेयर की, जिसमें वह बुरी तरह घायल नजर आ रही हैं।नुसरत भरुचा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उनके माथे और उसके पास होंठ के निशान हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह चोट असली है या नकली। वहीं, फैंस भी इस असमंजस में हैं कि उन्हें सच में चोट लगी है या नहीं।
गौरतलब है कि नुसरत भरुचा की फिल्म अकेली प्रणय मेश्राम द्वारा निर्देशित है, जो इस फील्ड में एक नए कलाकार भी हैं। इससे पहले वह ‘क्वीन’ और ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।
पसंद किया गया था टीजर
नुसरत ने पिछले वर्ष एक छोटी सी झलक के रूप में फिल्म का टीजर शेयर किया था, जिसमें उनकी दमदार अदाकारी की झलक देखने को मिली। इस टीजर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अपने पर आ जाए, तो एक अकेली ही काफी है।’
इसके पहले एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म ‘जनहित में जारी’ थी। इस स्मॉल बजट फिल्म में नुसरत ने एक्टिंग से काफी तारीफें बटोरी थ