प्रयागराजlअपर जिलाधिकारी एवम मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला आपदा प्राधिकरण प्रयागराज विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रयाग इन होटल में अग्नि सुरक्षा और इलैक्ट्रिक सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसने नगर मजिस्ट्रेट,सहायक उपनिदेशक विधुत सुरक्षा, सिविल डिफेन्स चीफ बार्डेन अनिल कुमार गुप्ता, डिविजनल ऑफिसर सिविल डिफेंस रौनक गुप्ता, डॉ0आर के पांडेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज, राजेश कुमार एफ एस ओ, सिविल लाइन द्वारा अग्नि सुरक्षा के बारे में निर्देश दिए गए डॉ0आर के पांडेय सीएफओ कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा अस्पताल, होटल, माल, मल्टीप्लेक्स, बहुमंजिली आवासीय भवन में आग से बचाव के बारे में सावधानी, उपकरणों की कार्यशीलता और निकास मार्ग अवरोध मुक्त रखने हेतु निर्देशित किया गया और सस्थांन में फायर आपरेटर रखने हेतु निर्देशित किया गया सहायक उपनिदेशक विधुत सुरक्षा डी डी शर्मा द्वारा सस्थांन होटल हॉस्पिटल में इलैक्ट्रिक सेफ्टी आडिट करने हेतु बताया गया कार्यशाला में चिकित्सक, हॉस्पिटल संचालक, होटल संचालक, गेस्ट हाउस संचालक, माल मल्टीप्लेक्स संचालक, प्रिम रोज शिक्षा संस्थान के प्रबंधक फरहान आलम व मीडिया इंचार्ज गुफरान खान एवम अन्य पदाधिकारी, शाहगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल, महिला व्यापार मण्डल पदाधिकारी और शहर के सम्मानित पत्रकार बंधु और नागरिको द्वारा कार्यशला में प्रतिभाग किया गया.
अग्नि सुरक्षा और इलैक्ट्रिक सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई
