न्यूजीलैंड के खिलाफ कानुपर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तान अजिंक्य रहाणे करते हुए नजर आएंगे, लेकिन उनका खराब फार्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। रहाणे की लगातार खराब बल्लेबाजी की वजह से कई क्रिकेटर्स ने उन्हें टीम से बाहर तक करने की मांग कर दी तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने यहां तक कह दिया कि सिर्फ किस्मत की वजह से वो भारतीय टीम में बने हुए हैं। गंभीर ने ये भी कहा कि वो टीम की कप्तानी विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कर सकें इस वजह से टीम में हैं। अब उनके पास खुद को साबित करने का मौका है। इस साल रहाणे का टेस्ट मैचों में काफी खराब प्रदर्शन रहा है और सीरीज दर सीरीज वो फेल हो रहे हैं। अब अजिंक्य रहाणे की खराफ फार्म को लेकर टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि वो अपनी फार्म हासिल करने से सिर्फ एक पारी दूर हैं। कानपुर में आयोजित होने वाले टेस्ट मैच से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुजारा ने रहाणे तो सपोर्ट करते हुए काफी सारी बातें कहीं। पुजारा ने कहा कि रहाणे एक महान बल्लेबाज हैं और एक वक्त ऐसा आता है जब खिलाड़ी कठिन दौर से गुजरता है। खिलाड़ियों के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि रहाणे एक आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...