प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज की कार्यकारिणी का चुनाव आगामी अठारह फरवरी को कराये जाने का बुधवार को चुनाव समिति ने एलान किया। समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमलेश तिवारी ने चुनाव कार्यक्रमो की घोषणा की। इसके तहत आगामी अटठाईस जनवरी से सदस्यता अभियान संचालित किया जाएगा। तीन फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चार फरवरी से छः फरवरी तक प्रातः दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक प्रत्याशियो का नामांकन होगा। सात फरवरी को नामांकन पत्रो की जांच एवं दस फरवरी को पर्चे की वापसी के साथ प्रत्याशियो की सूची जारी की जायेगी। आगामी सत्रह फरवरी को प्रत्याशियो का तहसील स्थित पार्क मे दक्षता भाषण कराया जाएगा। अठारह फरवरी को प्रातः नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान व अपरान्ह साढे तीन बजे से मतगणना तथा चुनाव परिणामो की घोषणा की जाएगी। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र तिवारी ने किया। इस मौके पर ज्ञानप्रकाश शुक्ल, टीपी यादव, शिवाकांत उपाध्याय, संजय सिंह, बीडी पटेल, करूणाशंकर मिश्र, वीरेन्द्र सिंह अगई, विनोद मिश्र, राजेश तिवारी आदि रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...