लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के खानापट्टी स्थित मदरसा दारुल उलूम बाबुन्नवी में सूफी अतीके मिल्लत की मजार शरीफ पर सोमवार की शाम चादरपोशी व गुलपोशी हुई। अतीक साहब की याद में अकीदतमंदों ने जश्रे गौसिया को लेकर खाना पट्टी गांव से मिश्राइनपुर नहर तक शानो शौकत से जुलूस निकाला। इसके बाद मदरसे में उलमा-ए-कराम की तकरीर हुई। हजरत मौलाना रहमानी मिया ने सूफी अतीक की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि वह गरीब दुखियों व असहायों के मददगार थे। जलसे में तमाम लोगों ने अतीक साहब की नेकी पर चर्चा करते हुए मुल्क के लिए अमन व शांती के लिए दुआ मांगी। जलसे के दौरान हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच मोहब्बत का भी पैगाम देखने को मिला। इस मौके पर चयेरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, हाजी अब्दुल हई, बेलाल रहमानी, सद्दाम अहमद, अतहर खान, सभासद मोकीम खान, मतलूब खान, दानिश खान, इम्तियाज अहमद, जियाउल खान, अब्दुल लतीफ, आबिद रजा, शफीक खान, वसीम खान आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...