टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रियान पराग अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। वहीं एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस रियान पराग के जमकर मजे ले रहे हैं। दरअसल, टीम इंडिया के ही युवा बल्लेबाज शुभमन गिल मे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ एक एड शूट किया। गिल ने सोशल मीडिया पर अनन्या के साथ फोटो शेयर की, अनन्या ने भी कुछ ऐसा ही किया। इसके कुछ देर बार गिल और अनन्या ट्रेंड करने लगे तो साथ ही रियान पराग भी ट्रेंड में आ गए। फैंस ने इन तीनों को लेकर कई पोस्ट शेयर किए हैं।
दरअसल, अनन्या और शुभमन एक ऐड शूट के लिए साथ आए हैं। इन दोनों ने एक ब्रांड के लिए शूट किया जिसके बाद दोनों की साथ में तस्वीर वायरल होने लगी। इसके बाद फैंस ने रियान पराग को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया।
रियान को लेकर एक अफवाह है कि उन्हें अनन्या पांडे पर क्रश है। रियान की सर्च हिस्ट्री भी सोशल मीडिया पर पहले वायरल हो चुकी है, इस बीच लोगों ने एक्स पर रियान के मजे लिए। ‘दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है’ करके यूजर्स पोस्ट शेयर कर रहे हैं।