अनियंत्रित ट्रक दुकान मे घुसी, लाखों का नुकसान

 प्रतापगढ़। कोतवाली के सगरा सुंदरपुर बाजार मे अनियंत्रित ट्रक से हुई दुर्घटना मे चार व्यापारियों को नुकसान उठाना पडा। बाजार निवासी अशोक कुमार कौशल ने नेशनल हाइवे के समीप अपना मकान बना रखा है। मकान के अगले हिस्से मे अशोक ने किराना की दुकान खोल रखी है। रविवार की रात करीब बारह बजे रायबरेली की ओर से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दुकान मे जा घुसी। हालांकि भयावह दुर्घटना मे परिवार के सदस्य मकान के अंदर होने के कारण सुरक्षित है। वहीं किराने की दुकान मे लाखों का नुकसान पीडित को हुआ है। पीडित अशोक सगरा सुंदरपुर के प्रधान भी है। हादसे के बाद परिवार तथा अगल बगल के लोगों मे हडकंप मच गया। इधर दुर्घटना मे पडोस के चंद्रिका प्रसाद कौशल तथा मदनलाल व झल्लर दुबे की भी दुकानों के सामने के टिन शेड आदि क्षतिग्रस्त हो गये। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। सोमवार की सुबह पीडित व्यवसाई के घर बाजार के लोगों का हादसे की जानकारी को लेकर मजमा लगा दिखा। 

Related posts

Leave a Comment