सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले मतदान करो..l
नैनी प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अरैल घाट पर फूल-माला विक्रेताओं के साथ पंक्तिबद्ध बैठकर घाट में उपस्थित श्रद्धालुओं से बस एक ही बात आप सब मतदान जरूर करें, मतदान जरूर करें का संदेश पिछले कई दिनों से विभिन्न माध्यमों से घाट पर जन जागरूकता की चेतना जगाने में लिप्त हैंl
उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि चुनाव भारतीय लोकतंत्र का असाधारण उत्सव है भारी मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है मतदान के गर्भ से ही सरकार का जन्म होता है हमें संकल्प लेना चाहिए कि मतदान के प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी जरूर करनी हैl चलो सब- साथ चलेंगे,अपना मतदान करेंगेl उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने घाट पर श्रद्धालुओं से मतदान करने के लिए अपील की सभी को राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान अवश्य करना है मतदान करने के लिए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें सभी जागरूक नागरिक बने और अपना वोट अवश्य डालें अपने वोट की ताकत को पहचाने,मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिएl सारे काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो…मतदान करना सबका अधिकार व कर्तव्यl मतदान करना ही भारतीय नागरिक होने का सही प्रमाण भी है आम जनमानस ही देश का भाग्यविधाता है जागिए और जगाइए,मतदान प्रतिशत बढ़ाइएl उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि शुरुआत अपने और अपने परिवार से करनी होगी शुरुआतlखुद बूथ पर जाएं दूसरों को भी करें प्रेरित 95% से अधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाने के लिए सब को करनी होगी एकजुट कोशिशl जन जागरूकता अभियान में कुसुम निषाद,
माया,मानसी,गुड्डन,अनुज तिवारी,आदर्श श्रीवास्तव,सत्यम होंडा,अर्पित सिंह,नियाज आलम,मुख्यबचन सिंह,डब्लू
सिंह,अविनाश सिंह,अभिषेक सिंह,हर्ष सिंह,अर्पित सिंह,आदर्श सिंह,आनंद यादव,यश शर्मा,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर संजय श्रीवास्तव,दिनेश केसरवानी सहित तमाम देशभक्त मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़े हुए हैंl