प्रतापगढ़। राज्य कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार की अक्षमता से कानून व व्यवस्था के हाल तो खस्ता हो ही उठे है, प्रदेश मे विकास का पहिया भी ठहर गया है। मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर आयी विधायक मोना ने कैम्प कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक मंत्रणा की। विधानमण्डल दल कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर प्रदेश की सत्ता का दावा रोज झूठा साबित हो रहा है। महिलाओं तथा किशोरियांे के साथ गंभीर आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई है। वही नौजवान रोजगार को लेकर भविष्य की चुनौतियो के प्रति चिंतित है तो छात्र आंदोलनो ने भी सरकार की युवा नीति की कलई खोलकर रख दी है। उन्होने कहा कि किसान खेत मे फसल उत्पादन के लिए मेहनत कर रहा है, इसके बदले उसे खाद व बीज के लिए जहां भटकना पड़ रहा है वहीं बाजार मे उसकी फसल की कीमत मे लगातार गिरावट बनी चली आ रही है। मंहगाई पर वार करते हुए आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की अदूरदर्शी नीतियों से पेट्रोलियम पदार्थो तथा रसोई गैस की कीमते रोज बढ़ रही है। बाजार मे बिचौलिएपन तथा कालाबाजारी के कारण मंहगाई पर कोई काबू नही है। सरकारें सियासी जुमलो के अलावा आम आदमी की आय की बढोत्तरी को लेकर कोई नीतिगत योजना सामने नही ला पा रही है। क्षेत्रीय विकास पर चर्चा करते हुए विधायक मोना ने कहा कि रामपुरखास को बहुमुखी विकास के साथ आत्मनिर्भर पीढ़ी सौपना उनका तथा उनके पिता प्रमोद तिवारी का मूल ध्येय है। उन्होने कहा कि रामपुरखास को शिक्षा का हब बनाने के लिए इस समय वह क्षेत्र मे तकनीकी शिक्षण संस्थानो के साथ बालिकाओं के लिए बेहतर शिक्षा के लिए मजबूत ढांचा का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। विधायक मोना ने कहा कि उन्हें इस बात का फक्र है कि प्रमोद जी के देखे गए इस क्षेत्र को आधुनिक साक्षर रामपुरखास बनाने के लिए आज प्रयास इस तरफ सफल दिख रहे है कि क्षेत्र के ही नही बाहरी जिलो से भी पढाई के लिए लोग अपने नौनिहाल रामपुरखास को समर्पित कर रहे है। कार्यकर्ताओं के साथ एआईएमटी के निदेशक अंबिका मिश्र ने भी संवाद करते हुए जनता के साथ खडे रहने पर जोर दिया। इसके पहले विधायक मोना ने खेंमसरी गांव पहुंचकर हाल ही मे दीवार के छज्जे के गिरने से हुई विवाहिता किरन की मौत पर परिजनों से संवेदना जताई। भोजपुर गांव मे समाजसेवी बृजेश मिश्र की पत्नी के निधन पर दुख जताने के बाद वह पार्टी कार्यकर्ता चंद्रधर शुक्ल के आवास पर पहुंची और हाल ही मे उनके निधन पर परिजनो के साथ दुख साझा किया। राजातारा गांव मे ही कार्यकर्ता मनोज तिवारी के आवास पर पहुंचकर समाजसेवी मोहनलाल शुक्ल व लालगंज नगर मे हीरालाल शर्मा तथा व्यवसाई बब्लू की पुत्री के आकस्मिक निधनो पर संवेदना जताई। देर शाम वह ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंची और उनकी मां के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे शामिल हुई। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, पप्पू तिवारी, छोटेलाल सरोज, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, सभासद रमेश जायसवाल, सुधीर तिवारी, महमूदआलम, सुधाकर पाण्डेय, अर्जुन सिंह, संजीत तिवारी, अखिलेश मिश्र, सुनील त्रिपाठी, लल्लन तिवारी, जगदीश नारायण तिवारी, त्रिभु तिवारी, अंबुज मिश्र, रज्जन उपाध्याय, लल्ले पाण्डेय, राजू यादव, मुरलीधर तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, झुन्ना तिवारी ओम पाण्डेय, अंशुमान, सिंटू मिश्र, रामू मिश्र, धीरेन्द्र पाण्डेय, शास्त्री सौरभ त्रिपाठी, शुभम, प्रीतेंद्र ओझा, आदि रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...