अपर जिला मजिस्टेट(प्रशासन) द्वारा मजिस्ट्रियल जांच शुरू

प्रयागराज ! अपर जिला मजिस्टेट(प्रशासन)  विजय शंकर दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि डा0 उत्सव सिंह, चिकित्साधिकारी, नवीन प्रा0स्वा0 केन्द्र सहसों अधीन सा0स्वा0 केन्द्र बनी(कोटवा) प्रयागराज द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र जो सुनील बाजपेयी, तत्कालीन थानाध्यक्ष सरांयइनायत जनपद प्रयागराज द्वारा आकस्मिक सेवाओं के दौरान बंधक बनाकर अभद्र व्यवहार किये जाने के कारण थानाध्यक्ष सरायइनायत प्रयागराज के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय के आदेश दिनांक 07.12.2019 के क्रम में विजय शंकर दुबे, अपर जिला मजिस्टेट(प्रशासन) द्वारा मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त के सम्बंध में यदि कोई व्यक्ति अपना मौखिक/लिखित बयान अथवा अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहते है, तो दिनांक 13.11.2020 तक किसी भी कार्य दिवस में अपर जिला मजिस्टेट प्रशासन के कार्यालय कक्ष में स्वंय उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।

Related posts

Leave a Comment