एक हफ्ता स्थगित रहने के बाद अब फिर से आईपीएल 2025 17 मई से शुरू हो रहा है। वहीं 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना था इससे पहले 23 मई को यहां क्वालिफायर 2 भी होना था लेकिन अब बीसीसीसआई के नए शेड्यूल का ऐलान किया है। हालांकि, इसमें प्लेऑफ के किसी भी मैच के वेन्यू की जानकारी नहीं दी गई है। वहीं खबर है कि 3 जून को कोलकाता में बारिश की संभावना है। इसलिए फाइनल किसी अन्य वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल एडी चोटी का जोर लगा रहा है ताकि उनसे इन दोनों बड़े मैचों की मेजबानी ना छीनी जाए। इस बीच CAB ने बीसीसीआई को एक अहम रिपोर्ट भी सौंपी है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की । इस दौरान पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद दोनों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। 7 मई को कोलकाता में केकेआर बनाम सीएसके मैच खेला गया जो आईपीएल स्थगित होने से पहले आखिरी मैच साबित हुआ। इसके बाद 8 मई को पंजाब दिल्ली मैच बीच में ही रोकना पड़ा जो अब एक बार फिर से खेला जाएगा।
आईपीएल प्लेऑफ का नया शेड्यूल
बीसीसीआई के नए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है इसमें प्लेऑफ के मैचों की तारीख भी शामिल हैं। अब प्लेऑफ का पहला मैच 29 मई को खेला जाएगा। इसके बाद एलिमिनेटर मैच 30 मई को होगा, दूसरा क्वालीफायर मैच 1 जून और फाइनल 3 जून को होगा। हालांकि, बीसीसीआई ने लीग स्टेज को लिए 6 स्टेडियम को चुना है लेकिन अभी तक प्लेऑफ के मैचों का वेन्यू फाइनल नहीं हुआ है।
वहीं बीसीसीआई का कहना है कि प्लेऑफ के वेन्यू को लेकर फैसला किया जाएगा। जिसके बाद कहा जा रहा है कि फाइनल और क्वालीफायर 2 की मेजबानी ईडन गार्डन्स से छिन सकती है। इसके बीच कारण 3 जून और इसके आसपास के दिनों में बारिश की संभावना को बताया गया।
अब CAB ने BCCI को रिपोर्ट सौंपकर कहा है कि अभी से बारिश का अनुमान लगाना सही नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने मौसम विज्ञान केंद्र कोलकाता से संपर्क कर 3 जून को शहर में मौसम के पैटर्न की रिपोर्ट मांगी है। CAB ने अपनी रिपोर्ट बनाकर बीसीसीआई को भी सौंप दी गई है, जिसमें साफ कहा गया है कि अभी 3 जून की भविष्यवाणी करना बहुत जल्दबाजी होगी। एक हफ्ते पहले 25 मई तक इसका पूर्वानुमान लगाया जा सकता है।