प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 नवंबर को प्रस्तावित आगमन को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। इसके पहले 12 नवंबर को यहां बनी एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन उतरेंगे। इसके लिए कूरेभार थाने में एयर ट्रैफिक सिग्नल कंट्रोलर लगा ट्रक खड़ा कर दिया गया है। कितने बजे, कितने फाइटर प्लेन उतरेेंगे, सेना के अधिकारियों ने इसे गोपनीय रखा है।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अरवल कीरी ग्रामसभा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर अफसरों की आवाजाही तेज हो गई है। मंगलवार को एयरफोर्स के जवान भी यहां पहुंच गए हैं। कूरेभार थाने में एयर ट्रैफिक सिग्नल कंट्रोलर लगा दिया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी का तीसरा एक्सप्रेसवे होगा, जहां से लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेकआफ कर सकेंगे। इससे पहले आगरा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर विमान उतर चुके हैं। मंगलवार को आयुक्त अयोध्या मंडल एमपी अग्रवाल और आइजी डा.केपी सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की।अरवलकीरी करवत स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बगल अधिग्रहीत की गई भूमि पर पंडाल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। कमिश्नर और आइजी ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं एसपी डा. विपिन कुमार मिश्र से कहा कि कार्यक्रम स्थल परिक्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश नहीं करेगा। बिजली, पानी, पंडाल आदि की व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को भी बिना कार्ड के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। साइकिल और प्रेशर कुकर विक्रेताओं को बिना आइडी ग्राहकों को उक्त सामान नहीं बेचने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं, बिक्री किए जाने वाले सामानों का कैश मेमो बनाकर ग्राहक का मोबाइल नंबर और पता भी नोट किया जाएगा। बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है। जमोली और हलियापुर बार्डर पर खास नजर रखने की बात कही गई है। कृषि कानून विरोधी आंदोलन के मद्देनजर किसान संगठनों पर भी सुरक्षा एजेंसियों की नजर बनी हुई है। विरोध प्रदर्शन कर चर्चा में रहने वाले किसान नेताओं को भी चिह्नित किया जा रहा है।
Related posts
-
फोन की बैटरी और परफॉर्मेंस पर फास्ट चार्जिंग के प्रभाव से बचने के टिप्स
आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हर छोटा-बड़ा... -
लैपटॉप को बिना नुकसान के लंबा चलाने के लिए ये हैं जरूरी टिप्स
लैपटॉप आजकल हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे काम हो, पढ़ाई... -
WhatsApp पर जल्द मिलेगा ये नया फीचर, मैसेज और मीडिया पर ऐसे दे पाएंगे प्रतिक्रिया
WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को स्टिकर का इस्तेमाल करके...