अमृत सरोवर में नहीं दिखा पानी, अन्य व्यवस्थाएं भी अस्त व्यस्त

प्रयागराज । करनाईपुर, ब्लाक बहरिया के ग्राम सभा मीरकपुर में बने अमृत सरोवर का मानक के अनुरूप ना तो खुदाई हुई है और ना ही तालाब के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी नहीं हुई है पानी के नाम पर कल रात हुई बारिश का ही कुछ पानी कहीं-कहीं दिख रहा है। बाकी तालाब सूखा पड़ा है। वही तालाब में नहर से पानी आने की कोई नाली भी नहीं बनी हुई है। इसी प्रकार बगल के गांव फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर में भी पानी का अभाव है व तालाब के अंदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ठीक इसी प्रकार ब्लाक बहरिया के गांवो में बने ज्यादातर अमृत सरोवरों का यही हाल है।

Related posts

Leave a Comment