अल्लापुर में गृहकर वसूली के दौरान भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गई

नगर निगम प्रयागराज द्वारा ऐसे गृहकर बकायेदारों जिन्होंने वर्षों से अपने भवन का गृहकर जमा नही किया है ऐसे बकायेदारों के विरूद्ध नियमानुसार नोटिस प्राप्त कराने के पश्चात भी अपने भवन का ससमय गृहकर नही जमा कर रहें हैं। ऐसे भवन स्वामियों के विरूद्ध सख्ती अपनाते हुए तथा गृहकर वसूली अभियान में तेजी दिखाते हुए नगर निगम प्रशासन की वसूली टीम द्वारा गृहकर न जमा करने वाले भवन स्वामियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए  दिनांक 11.03.2024 कोः-
जोनल कार्यालय अल्लापुर में 12 भवन स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान भवन संख्या 902बी/557 दारागंज, भवन स्वामी श्रीमती रश्मि दूबे तथा भवन संख्या 232/234 बख्शी खुर्द भवन स्वामी  शिव मोहन कश्यप के भवन पर गृहकर बकाया धनराशि रू0-61.00 हजार तथा धनराशि रू0-93.00 हजार बकाया था कुर्की की कार्यवाही के दौरान चेक से धनराशि प्राप्त हुई थी परन्तु चेक से प्राप्त धनराशि कैश नही हुई, चेक बाउन्स के कारण उक्त दोनों भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि रू0-13.00 लाख कैश/चेक के माध्यम से वसूलयावी की गयी।
कार्यवाही का नेतृत्व करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की वसूली टीम में कर अधीक्षक अल्लापुर  झम्मन सिंह व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक तथा नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment