नवंबर पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 19 करोड़ पौंड के निपटान मामले में 14 पन्नों की प्रश्नावली सौंपी है। ‘द न्यूज’ अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र की रविवार की खबर के मुताबिक, प्रश्नावली में अल-कादिर ट्रस्ट मामले से संबंधित 79 सवाल पूछे गये हैं। खबर में बताया गया कि यह प्रश्नावली खान और उनकी पत्नी के अंतिम बयानों के लिए मुहैया कराई गई थी। ऐसा आरोप है कि खान और उनकी पत्नी ने एक रियल एस्टेट कारोबारी की मदद करते हुए देश को 19 करोड़ पौंड से अधिक का नुकसान पहुंचाया।खान के वकील सलमान सफदर ने पिछली सुनवाई में खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की मौजूदगी में प्रश्नावली प्राप्त की। आरोपी दंपति को सोमवार को अदालत में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया। रावलपिंडी स्थित जवाबदेही अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टीके संस्थापक से प्रश्नावली में पूछा कि क्या उन्होंने और उनके सहयोगियों ने पाकिस्तान के विकास के लिए मिले 19 करोड़ पौंड में से 17.15 करोड़ पौंड का अवैध और बेईमानी से हस्तांतरण करने के बदले में 57.25 एकड़ भूमि सहित अन्य अर्थिक लाभ प्राप्त किया।
Related posts
-
जयशंकर का डिप्लोमैटिक एक्शन, UNSC के 7 अस्थायी सदस्य देशों से की बात, जानें कैसे फंसेगा पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के मद्देनजर, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली... -
52 % ने बताया खतरनाक तानाशाह, क्यों गिरकर 41 % तक गिर गई ट्रंप की लोकप्रियता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सत्ता में आए महज 100 दिन न हुए हुए हैं। हैं।... -
अयोध्या में बाबरी मस्जिद की ईंट रखेंगे पाक सेना के जवान, मुनीर पढ़ेंगे पहली अजान
ऐसा लगता है कि इस्लामाबाद पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल...