अश्विन-जडेजा ने ऐसे मनाया ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर अवॉर्ड का जश्न, अक्षय कुमार के डायलॉग की भी नकल की

भारत के लिए सोमवार (13 मार्च) की सुबह दो बड़ी खुशियां लेकर आईं। एक तरफ ऑस्कर में भारत को दो अवॉर्ड मिले तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली। ऑस्कर में दो अवॉर्ड मिलने के बाद हर तरफ जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म ‘RRR’ का गाना ‘नाटू-नाटू’ की काफी चर्चाएं हो रही हैं।

इसी गाने पर पहले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के डांस का वीडियो वायरल हुआ था। अब रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी जूनियर एनटीआर और रामचरण बन गए हैं। दोनों ने इसके गाने को रीक्रिएट किया है। साथ ही अक्षर कुमार की फिल्म ‘हेराफेरी’ के डायलॉग की भी नकल की है। दरअसल, आरआरआर फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ का अवॉर्ड मिला। वहीं, ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया। इसके बाद सोमवार शाम को मैच के बाद अश्विन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जडेजा के साथ हेराफेरी फिल्म का एक मशहूर फनी सीन रीक्रिएट करते दिखाई पड़ रहे हैं। इसके बाद दोनों उठते हैं और बैकग्राउंड में ‘नाटू-नाटू’ गाना सुनाई देता है। इसके कैप्शन में अश्विन ने लिखा- और ऑस्कर जाता है…वीडियो क्रेडिट सोहम देसाई को जाता है। यह मेरे वाथी कमिंग रील फेम का हिस्सा है। इस रील पर हार्दिक पांड्या ने भी कमेंट किया और हंसने वाला इमोजी शेयर किया। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत से पहले पूरी टीम ऑस्कर में नाटू-नाटू की जीत का जश्न मना रही थी। गावस्कर ने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ। पूरी आरआरआर टीम को बधाई। जिन्होंने गाने की रचना की उनको बधाई। अभिनेता बहुत शानदार थे। मैंने फिल्म देखी। यह एक बेहतरीन फिल्म थी। मैं बहुत खुश हूं कि वे जीते।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे और लगभग दो दिन तक बल्लेबाजी की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने भी लगभग दो दिन तक बल्लेबाजी की और 571 रन बनाए। इसके बाद ही यह मैच ड्रॉ होना तय हो गया था। पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर दूसरी पारी में 175 रन बनाए। इसके बाद दोनों कप्तानों और मैच अधिकारियों ने यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करने का फैसला किया। ऐसे में यह मुकाबला तय समय से लगभघ डेढ़ घंटे पहले ही खत्म हो गया।  यह मैच ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने चार मैच की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा बरकरार है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के चक्र में यह भारत की आखिरी सीरीज थी। इसमें जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई थी। अब ये दोनों टीमें 7-11 जून के बीच इंग्लैंड में फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

Related posts

Leave a Comment