प्रतापगढ़/मान्धाता।। ए•पी•एस• इंटर कॉलेज गोपालापुर धनसारी मांधाता में मनाया गया वार्षिकोत्सव! बच्चों द्वारा हुआ मनमोहक कार्यक्रम! मुख्य अतिथि के रूप में विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा की तरफ से कॉलेज के प्रबंधक प्रदीप कुमार शुक्ल एवं प्रधानाचार्य कलीम खान ने विधायक जी को फूलों से स्वागत किया! विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा बच्चों द्वारा जो संस्कृतिक कार्यक्रम नाटक नित्य पाठ किया गया बहुत ही सुंदर रहा!विद्यार्थियों को रुचि के अनुसार विषय चयन की स्वतंत्रता देनी होगी ताकि वह जिस क्षेत्र में जाना चाहें उसमें अच्छे से काम कर सकें! अभिभावकों को इस ओर ध्यान देना चाहिए! अभिभावक व माता-पिता कई बार अपनी इच्छा से बच्चों पर विषय चयन के लिए दबाव डालते हैं! लेकिन विद्यार्थियों को जीवन में असफलता पर कभी निराश नहीं होना चाहिए! असफलता ही सफलता की सीढ़ी है!अभिभावक को अपने बच्चों के प्रति उनका स्वयं का विचार जानना उचित है! कॉलेज या स्कूल छोटे बड़े नहीं होते हैं! शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थी का स्वयं का इच्छा होनी चाहिए!स्कूल के प्रधानाचार्या कलीम खान ने कहा कि ‘‘आरम्भ-पहला कदम’’ का विचार छोटे बच्चों में उनकी छुपी हुई प्रतिभा को पहचानना और उनके अनुसार उन्हें ढालना है! ताकि जीवन में वह सफलता प्राप्त कर सकें! बच्चों को मंच पर प्रदर्षन करते हुए देखना बहुत अच्छा होता है!यह कार्यक्रम बच्चों के आत्मविष्वास को बढाने में सहयोग करेगा! इस अवसर पर क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...