असलहा जमा न करने वालो पर होगी कार्यवाही

प्रयागराज । चुनाव आचार संहिता के कारण जिन शास्त्रधारको ने अपने-अपने शास्त्र   जमा नही किया हो वह जल्द से जल्द जमा कर दें। अन्यथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । सोमवार को स्थानीय चौकी प्रभारी मुन्ना सिंह कुशवाहा ने बताया  कि प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू हो गई है जिस पर सख्ती से पालन कराया जा रहा है चौकी क्षेत्र में 308 शस्त्र धारकों की सूची जारी हुई है जिसमें कुल 100 लोगों ने अपने शस्त्र जमा कराया है  जिन जिन शस्त्र धारकों के शस्त्र अभी तक जमा नहीं हुए हैं वह जल्द से जल्द थाने में जमा कर दें। अन्यथा उनके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष नवाबगंज राकेश कुमार राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु भरकर प्रयास किया जाएगा। किसी भी अराजक तत्वों व किसी राजनीतिक दल को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। निर्विाचन आयोग के दिशा नर्दिेशों का पालन कड़ाई से लागू किया जाएगा ।

Related posts

Leave a Comment