प्रयागराज । शहर के सिविल लाइन में गुरुवार को आग लग गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड तत्काल मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग को बुझाया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित सेंट पॉल चर्च के पास मकान में आग लगने की सूचना पर तत्काल सीएफओ व एफएसएसओ सिविल लाइन एक फायर टेंडर मय यूनिट के सहित तत्काल घटना स्थल पहुंचे। सीएफओ ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर देखा गया कि मकान के चारों तरफ i बंद होने एवं वेंटिलेशन नहीं मिलने के कारण पूरे मकान में जहरीला धुंआ भर गया था। मकान में एक वृद्ध बीमार महिला सहित कुल सात लोग फंसे थे। जिस पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए । आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। उपरोक्त अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई । घटना स्थल पर उपस्थित जनसमूह ने फायर सर्विस यूनिट द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्य की प्रसंशा की।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...