आजम खां के एक बयान से गरमाई यूपी की स‍ियासत

उत्‍तर प्रदेश की स‍ियासत सीतापुर जेल से छूटे समाजवादी पार्टी के व‍िधायक और संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक आजम खां के एक बयान के बाद गरमा गई है। आजम ने जेल से छूटने के बाद कहा क‍ि हम पर अपनों ने ही बहुत जुल्‍म क‍िए हैं। अब आजम खां के इस बयान को सपा मुख‍िया अख‍िलेश यादव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इस सब के बीच अपना दूसरा कार्यकाल संभाल रही योगी आदि‍त्‍यनाथ सरकार तेजी से डिजटलीकरण की ओर बढ़ रही है। इसी के तहत अब यूपी के युवाओं को उद्यमिता का आनलाइन कोर्स स‍िखाया जाएगा। इसके ल‍िए उद्यम सारथी ऐप पर नई सेवा शुरू होगी। वहीं यूपी विधानसभा में ई-विधान का लोकार्पण होने के बाद अब यहां पेपरलेस कार्यवाही होगी। बता दें क‍ि पर्यावरण संरक्षण के प्रति यूपी सरकार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment