आजादी का 75 वां अमृतमहोत्सव के अन्तर्गत“प्रतिबद्ध 75 घण्टे” नगर निगम लगातार सफाई अभियान चला रहा है

 प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज में स्वच्छ भारत मिशन के आजादी /75 अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “प्रतिबद्ध 75 घण्टे” अभियान के अन्तर्गत दिनंाक 02.12.2022 को शादाब चौराहा केे अन्दर गोबर गली, दरियाबाद जोगी घाट कटेहरा, कुष्ठरोगी आश्रम के पास शौचालय के बगल पुराना कूडा अड्डा, विवेकानन्द मार्ग, भारद्वाज पार्क स्टैण्ड, लिडिल रोड सी0एम0पी0 हॉस्टल के पीछे तथा दारागंज कूड़ा अड्डा के पास गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट को समाप्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। इस कार्य में 90 कर्मचारी लगाकर एवं मशीनरी का उपयोग करते हुए 03 हाइवा, 22 डम्पर, 2 ट्रक्टर तथा 7 टाटएश वाहनों से कूडे का निस्तारण के साथ अतिरिक्त 25 टन कूडे का निस्तारण कराया गया।
महामारी पर प्रहार-फॉगिंग, एन्टी लार्वा का छिड़काव तथा वार्ड समिति की बैठक
नगर निगम प्रयागराज द्वारा नियमित रूप सम्पूर्ण वार्डों में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। आई0ई0सी0 एक्टिविटी के तहत विभिन्न माध्यमों जैसे-पी0ए0 सिस्टम माध्यम द्वारा सभी 198 डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों से द्वारा डेंगू सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है। वी0एम0डी0 द्वारा 40 बडे चौराहों पर, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क्षेत्र में डेंगू एवं मलेरिया से रोकथाम हेतु जन जागरूक किया गया। नगर निगम प्रचार वाहनों के माध्यम से तथा वार्ड समितियों की बैठक द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा हैं।

Related posts

Leave a Comment