आज से शुरू होगा बैठकों का दौर, बाली में पीएम मोदी ने बाइडन से की मुलाकात

डोनेशिया में आज से शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बाली पहुंच गए। वह आज शिखर सम्मेलन के तहत होने वाली बैठकों में प्रतिभाग करेंगे। इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। इस दौरान खाद्य, सुरक्षा, ऊर्जा, यूक्रेन संकट जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी इंडोनिशिया के बाली पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जी-20 शिखर सम्मेलन से दूरी बना ली है। हालांकि, उन्होंने इस बैठक में भाग लेने के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा है।

जिनपिंग भी पहुंचे बाली

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाली पहुंच चुके हैं। इस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जिनपिंग के बीच बातचीत की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने किया पीएम मोदी का स्वागत

जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली के अपूर्व केम्पिंस्की होटल पहुंच चुके हैं। यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया।

Related posts

Leave a Comment