लालगंज, प्रतापगढ़। वेतन विसंगतियो को दूर किये जाने तथा पदनाम परिवर्तित किये जाने आदि आठ सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील मे मंगलवार को लेखपालो ने धरना प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी की अगुवाई मे लेखपालो ने मांगो पर शासन की उपेक्षा को लेकर आक्रोश जताते हुए सभागार मे एकत्रित हुए। लेखपालो ने शासकीय कार्य का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन के जरिए गुस्से का इजहार किया। सभा को संबोधित करते हुए लेखपाल संघ प्रयागराज के खण्ड मंत्री एनुल ने कहा कि सरकार जानबूझकर लेखपालो की न्यायोचित मांगो केा नही मान रही है। उन्होने कहा कि वेतन मे एसीपी विसंगति तथा वेतन उच्चीकरण एवं पेंशन विसंगति दूर किये जाने को लेकर लेखपाल संघ प्रदेशव्यापी आंदोलन को और तेज करेगा। अध्यक्षता करते हुए संघ के तहसील अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि लेखपालो को विशेष भत्ता व स्टेशनरी भत्ता दिये जाने के साथ लेखपालो का पदनाम परिवर्तित किया जाना संघ की सम्मानजनक मांग है। उन्होने कहा कि लेखपालो के कार्य मे लगातार वृद्धि की जा रही है किंतु मांगो को लेकर सरकार और शासन मौन साधे हुए है। संयोजन उपाध्यक्ष केके सरोज तथा संचालन मंत्री रामचंद्र सरोज ने किया। इस मौके पर राजेन्द्र पाण्डेय, लालता यादव, धीरज पाल, श्यामलाल, राजेश, लखनचंद्र, रामबिहारी मिश्र आदि ने भी शासन से संघ की मांग अविलंब पूर्ण किये जाने पर जोर दिया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...