प्रयागराज । चतुर्थ आडिट दिवस के उपलक्ष में कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा -I) उ. प्र. प्रयागराज के “सरस्वती सभागार” में “आडिट इन आई टी इंवायरमेंट” विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सहायक लेखापरीक्षा अधिकारियो एवं वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामहित, प्रधान महालेखाकार थे।
धनलक्ष्मी चौरसिया, वरिष्ठ उपमहालेखाकर जयकर बाबू, निदेशक, रक्षा लेखापरीक्षा तथा सुश्री मंजू कठूरिया, उपनिदेशक, एनसीआर की उपस्थिति में सुश्री कामिनी सिंह द्वारा कार्यशाला में सरकारी कार्यालयों सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते परिवेश में आडिट की चुनौतियों जिसमे संगठन के डेटा की विश्वसनीयता, संभावित जोखिमो की पहचान, आकलन करना, उपलब्ध संसाधनों का कुशलता पूर्वक उपयोग सुनिश्चित करना एव उसकी निरंतरता को सुनिश्चित करने की साथ साथ, किसी भी संगठन में सूचना प्रौद्योगिकी सिस्टम प्रासंगिक नियमो के अनुरूप है या नहीं, सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा किया गया ।