आदर्श वार्ड बनाने के लिये नगर निगम की नयी पहल हेतु डोर टू डोर गाड़ी के सुपरवाइजर, ड्राइवर एवं हेल्परो के लिये कूड़ा संग्रहण करने के लिये आज अशोक नगर वार्ड को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए सिविल लाइन्स पार्किंग पत्थर गिरजाघर से सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पाण्डेय जी के नेतृत्व मे सात गाडिया दो टाली सुबह 7 बजे वार्ड के लिये प्रस्थान कर दी गयी जिसमे iec टीम श्रृष्टि एवं लैस की टीमव नगर निगम के अधिकारी के द्वारा व श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी”दुकानजी ने कहा सुखा कचरा गीला कचरा हरे निले बाक्स बने अलग अलग मे ही डाले जिससे स्वच्छता के साथ साथ कचरे का भी उपयोग किया जाये और सभी डियुटी पर लगे कर्मचारी जो उपस्थित थे वो अपनी जिम्मेवारी से डियुटि निभाने के साथ लोगो को जागरुक करते रहे जो वार्ड जो कालोनिया अपार्टमेंट साफ स्वच्छ रहेगी उनको सम्मानित भी किया जायेगा क्योकी अब स्वच्छता को मजबूरी नही संस्कार मे लाये और प्रयागराज को साफ स्वच्छ बनाए यह जानकारी प्रेष को दुकानजी ने दिया
आदर्श वार्ड बनाने के लिये सहायक अपर नगर आयुक्त ने गाडी रवाना किया
