आनंद राठौर ने अपना दल एस पार्टी का प्रदेश में तीसरा दर्जा प्राप्त होने पर बांटी मिठाईयां

शंकरगढ़(प्रयागराज) । निर्वाचन आयोग अपना दल – सोनेलाल को उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता दे दी है । उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाला अपना दल – सोनेलाल तीसरा दल है । उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातीय समीकरण की महत्ता हमेशा से रही है । करीब 6 फीसदी कुर्मी वोट बैंक कि जो राजनीति सोनेलाल ने शुरू की थी ,उसे अनुप्रिया पटेल आगे बढ़ाती दिखती हैं । इस बार का चुनाव परिणाम इसी ओर इशारा कर रहा है । सूबे में यादव के बाद दूसरी ओबीसी में सबसे बड़ी आबादी कुर्मी समाज की है । 2014 , 2017 ,2019 और 2022 के नतीजों के बाद कुर्मी समाज की एक बड़ी छत्रप के रूप में अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल उभर कर सामने आई हैं । इस चुनाव के बाद अनुप्रिया पटेल की पार्टी यूपी की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी और सीटों के मामले में बीएसपी और कांग्रेस को भी पछाड़ दिया । उक्त बातें अपना दल एस के सक्रिय नेता प्रबन्धक आनंद जी राठौर ने कही ।  निर्माणाधीन श्री आनंद हॉस्पिटल “कपारी” स्थित प्रबन्धक आनंद  राठौर के नेतृत्व में अपना दल एस पार्टी का प्रदेश में तीसरे नंबर की पार्टी होने के उपलक्ष्य में एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशी का इजहार किया गया । पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद जमील खान ने बहन अनुप्रिया पटेल भाई आशीष  से आग्रह करते हुए परम पूज्य स्व डॉक्टर सोनेलाल जी के सपने को साकार करते हुए , कमेरा समाज के हित में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से विधानसभा बारा में बंद पड़े खनन कार्य को चालू कराए जिससे मजदूरों का पलायन रुक सके । पूर्वजों के जमाने से यहां की जनता गिट्टी ,बालू तोड़कर जीवन यापन करती थी । जो सन 2007 में मजदूर विरोधी बसपा सरकार ने बंद करा दिया था । कार्यक्रम के दौरान प्रबन्धक आनंद जी राठौर , पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद जमील खान ,बारा विधानसभा अध्यक्ष अपना दल (एस) गुड्डू पटेल ,सलीम खान ,राकेश चंद्र शुक्ला ,युवराज सिंह ,अरुण कुमार अरोरा ,मुन्ना भैया ,राम सागर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Related posts

Leave a Comment