जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत चहल ने आर्य कन्या शिक्षण समूह द्वारा आयोजित मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी लोगो का मतदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 25 मई को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करें। उन्होंने कहा कि आपका वोट आपकी ताकत है। रैली को सम्बोधित करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि मतदान का प्रयोग हर मतदाता को अवश्य करना चाहिए। रैली आर्य कन्या डिग्री काॅलेज से आरम्भ होकर मुट्ठीगंज कोठापार्चा होते हुए, महाविद्यालय मे आकर समाप्त हुई। रैली में प्राचार्या प्रो0 अर्चना पाठक, समूह सलाहकार डाॅ0 ममता गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल, उपप्रधानाचार्या आशा श्रीवास्तव, श्रीमती नीना प्रजापति, इंचार्ज श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी व रैली की संयोजिका डाॅ0 रंजना त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 अनुपमा सिंह, डाॅ0 अर्चना सिंह, ले0 डाॅ0 दीपशिखा, डाॅ0 प्रियंका, डाॅ0 पूजा, डाॅ0 आरती, डाॅ0 अमित शुक्ला, इंचार्ज जूही, आकांक्षा, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाएं, एन.सी.सी. कैडेट्स, आर्य कन्या इण्टर हिन्दी एवं इंग्लिश मीडियम के छात्र एवं छात्राएं, अपराध निरोधक के सचिव संतोष श्रीवास्तव व उनकी टीम, आर्य समाज के रवीन्द्र नाथ जायसवाल, पी.एन. मिश्र, मदन शर्मा, बी.एल. भारतीय, अंगद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...