क्या आपको पता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत अब सभी राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है? यदि नहीं तो यह जान लीजिए कि अगर आप इस प्रोसेस को पूरा नहीं करते हैं, तो आपका राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है। दरअसल, राशन कार्ड देश के सबसे पुराने पहचान पत्र में से एक है। यह सरकारी स्कीम और राशन के लिए एक जरूरी दस्तावेज है।
आपको पता होगा कि अब राशन कार्ड के जरिए ही देश के समस्त लोगों को मुफ्त और सस्ता राशन मुहैया कराया जाता है। इसलिए भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों को एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। ताकि भारतीय नागिरकों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित की जा सके। यही वजह है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अनुसार अब राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराना जरूरी बना दिया गया है।
नए विभागीय आदेश के मुताबिक, यदि आप राशन कार्ड धारक हैं तो आपको अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यूँ तो पहले केंद्र सरकार ने इस हेतु निर्धारित समय सीमा को 31 जनवरी 2025, फिर 15 फरवरी 2025 तक बढ़ाया था। वहीं आखिरी तारीख से पहले इस डेट को बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के बहुत सारे लोगों ने साल 2013 में ही अपने-अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाई थी। यानी कि अब इस बात को लगभग 12 साल हो चुके हैं। जबकि नियम के मुताबिक, हर 5 साल में राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अब-तक दूरदराज के इलाकों में लगभग 12 लाख ई-केवाईसी बाकी हैं। इसलिए सरकार ने ई-केवाईसी को पूरा करने के लिए छूटे हुए लोगों के लिए पूरे राज्य में समय सीमा बढ़ा दी है। अतः आपका कर्तव्य है कि जल्द ही आप अपनी ई-केवाईसी करा लें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो घोषित अंतिम तिथि के बाद आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है। इससे आपको राशन कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।
बहरहाल, इस डिजिटल दौर में अब ई-केवाईसी करवाना बेहद आसान हो गया है। लिहाजा आप घर बैठे यानी बिना लंबी लाइनों में लगे हुए भी अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपने अभी तक राशन कार्ड ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपने नजदीकी राशन कोटे पर जाकर इस प्रोसेस को पूरा करवा सकते हैं।
यहां पर हम आपको उन तौर-तरीकों के बारे में चरणबद्ध रूप से बताने जा रहे हैं कि यदि आप अपने शहर से बाहर हैं, तो भी अपना राशन कार्ड ई-केवाईसी कैसे करा सकते हैं।
यदि आप राशन कार्ड की ई-केवाईसी डिजिटल मीडियम से करवाना चाहते हैं तो आपके पास मोबाइल फोन और चालू इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इसलिए राशनकार्ड ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए चरणों का अनुशरण करें।
पहला चरण: सबसे पहले ‘मेरा केवाईसी’ और ‘आधार फेस आरडी’ ऐप डाउनलोड करें।
दूसरा चरण: अब ऐप में जाकर लोकेशन सर्च करें, जैसे यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो दिल्ली का विकल्प चुनें और लोकेशन वेरिफाई करें। यदि आप किसी अन्य राज्य में हैं तो फिर वहां के मुताबिक चलें।
तीसरा चरण: इसके बाद आपको आधार नंबर एंटर करना होगा और फिर ओटीपी एंटर करने के बाद कैप्चा कोड डालें।
चतुर्थ चरण:अब आपको स्क्रीन पर अपनी डिटेल्स दिख जाएंगी। इसके बाद फेस ई-केवाईसी का बटन आपको दिखेगा। इसलिए फेस ई-केवाईसी का बटन प्रेस करें और फिर कैमरा ऑन होगा। इसके बाद गोल घेरे में अपना चेहरा लाएं और पलक झपकाएं।
पांचवां चरण: फोटो क्लिक होने के बाद आपके ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
वहीं, यदि आपने पहले भी अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाई है, लेकिन इस असमंजस में हैं कि ई-केवाईसी पूरी है या नहीं, तो आप नीचे दिए हुए चरण के मुताबिक, ई-केवाईसी स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
पहला चरण: सबसे पहले ‘मेरा-केवाईसी’ मोबाइल ऐप में जाएं।
दूसरा चरण: राज्य चुनें और लोकेशन वेरिफाई करें।
तीसरा चरण: आधार नंबर एंटर करें, ओटीपी डालें और कैप्चा कोड भरें।
ततपश्चात, यदि आपको स्क्रीन पर स्टेटस में ‘वाई’ लिखा दिखता है तो समझ जाइये कि आपका ई-केवाईसी पूरी है।
# जानिए आप अपना राशन कार्ड ई-केवाईसी ऑफलाइन कैसे कराएं
यदि आप चाहें तो राशन कार्ड की दुकान पर ऑफलाइन तरीके से भी राशन कार्ड ई-केवाईसी करा सकते हैं। यदि आपका मोबाइल ऐप काम नहीं कर रहा है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपने नजदीकी राशन की दुकान से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। आपको सिर्फ करना यह होगा कि ऑफलाइन राशन कार्ड ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने राशन की दुकान पर जाकर वहां, पीओएस मशीन के जरिए अपनी बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन करानी होगी। इसके अलावा, आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड भी होना जरूरी है। यदि आपकी बायोमीट्रिक पहचान सफल रहती है तो आपके राशन कार्ड का ई-केवाईसी हो जाएगा।