प्रतापगढ़। जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए चलाए गए अभियान को लेकर लालगंज के आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह की अगुवाई में औचक छापेमारी की गई। सांगीपुर इलाके के भगतपुर में शुक्रवार को आबकारी व पुलिस टीमों की संयुक्त छापेमारी में दो सौ पैतीस लीटर अवैध कच्ची शराब व बनाने का उपकरण बरामद हुआ। जबकि आबकारी टीम द्वारा यहां सोलह कुंतल लहन बरामद किया गया। अचानक कार्रवाई के लिए आबकारी व पुलिस की टीम को देख अवैध शराब बनाने के आरोपी गांव से भाग खड़े हुए। आबकारी विभाग की ओर से शराब बनाने में लिप्त राजा सरोज, जमुना सरोज, अजय सरोज, अमरजीत सरोज, रवि सरोज उर्फ मिथुन, अमित सरोज, मोहनलाल सरोज, रोशन सरोज, मोहित सरोज, संदीप सरोज चिन्हित किया गया है। सभी के खिलाफ आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह ने सांगीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। एसडीएम बीके प्रसाद व सीओ जगमोहन ने टीम के अफसरों व कर्मचारियों की सराहना की है। छापेमारी के दौरान राम प्रवेश यादव व रिंकी शाक्य समेत तमाम लोग मौजूद रहे। आबकारी निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि अवैध शराब कारोबार रोकने के लगातार अभियान चलाया जाएगा।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...