आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ की कार्यवाही

प्रयागराज। जनपद जौनपुर में लगभग 115 लीटर अवैध ओपी, स्प्रिट, अपमिश्रित द्रव्य, 3277 पौव्वे 1200 खाली पेट बोटल, 4 बड़े पैकेट ढक्कन, 4050 रैपर (रेडिको खेतान लि.) 2 पैकिंग मशीन, एक मोटरसाइकिल, 10 हजार क्यूआर कोड बरामद किया है।
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश ने बताया है कि जनपद जौनपुर में आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 18 मार्च को ग्राम महेशगंज थाना पवांरा में एक मकान के अंदर तेल पेरने वाली स्पैलर से बड़ी मात्रा में अवैध मदिरा के निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री एवं उपकरण बरामद किये गये। दबिश में 50 लीटर के 21 गैलन जिसमें से 1 गैलन में 15 ली. ओपी- स्प्रिट तथा एक गैलन में 50 ली. केरामल केमिकल अपमिश्रित तरल पदार्थ तथा एक प्लास्टिक के ड्रम में 150 ली. अवैध शराब के साथ पेटी बनाने के प्रयोग हेतु 44 गत्ते, 3277 पौव्वे, 1200 खाली पेट बाटल 4 बड़े पैकेट ढक्कन, रेडिको खेतान बरेली रोड रामपुर के लगभग 4050 रैपर, 2 पैंकिंग मशीन, एक मोटरसाईकिल (यूपी-70ईजेड-1043) तथा 10000 क्यूआर कोड बरामद किये गये।
उक्त के अतिरिक्त स्टील का खाली ड्रम, 20 लीटर के पानी के 45 बाटल भी मौके से प्राप्त हुये। इस कार्यवाही में 5 अभियुक्त अनिल कुमार पटेल पुत्र मेवालाल, अरूण पटेल पुत्र जगदीश, शिव कुमार पटेल पुत्र भाईलाल, आलोक पटेल पुत्र रतन सिंह व सत्यनारायण पटेल पुत्र भगवानदीन को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा-60/60(ए)/62 एमवी एक्ट की धारा 207 एवं आईपीसी की धारा-272, 273, 419, 420, 467, 468, 471, 472, 473 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Related posts

Leave a Comment