प्रयागराज ! गाजियाबाद लोनी विधानसभा के विधायक नंद कुमार गुर्जर ने आरोप लगाया है कि फिल्म अभिनेता आमिर खान द्वारा मेरी विधानसभा लोनी में बिना मास्क लगाये भीड़ में शामिल होकर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना नियमो का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज करने के संबंध में । थानाध्यक्ष टोनिका सिटी लोनी गाजियाबाद आपको अवगत कराना है कि फिल्म अभिनेता आमिर खान अपनी टीम के साथ लोनी में आए थे इस दौरान इन्होने कोई मास्क नही लगाया एवं भारी भीड़ में शामिल होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुये कोरोना महामारी फैलाने का कार्य किया । वहा उपस्थित लोगो ने बताया कि आमिर खान व उसके साथ आये हुये एक अन्य व्यक्ति में कोरोना महामारी जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे क्योकि लोनी में कोरोना महामारी नही है जबकि दिल्ली मरकज की तरह ही मुम्बई में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा है इसलिये आमिर खान को कोरोना संक्रमण से इन्कार नही किया जा सकता है । अतः फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ कोरोना महामारी नियमो के तहत मुकदमा दर्ज करने का कष्ट करे जिससे भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति बाहर से आकर कोरोना फैलाने एवं नियम तोड़ने की पूर्नावृत्ति ना कर सके ।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...