आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट प्रयागराज ने 74 मीटर लम्बे कपड़े पर पेंटिंग बना कर रचा इतिहास

प्रयागराज,आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट प्रयागराज में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम रखा गया,कार्यक्रम महत्वपूर्ण तथा ध्यानाकर्षक रहा जिसमें 500 बच्चो और 40 अध्यापकों द्वारा आजादी कि 74 वी वर्षगाठ मनाते हुए 74 मीटर लंबे कपड़े पर सुन्दर पेंटिंग बना कर इतिहास रचा,इस मौके पर बच्चो में काफी उत्साह दिखा,आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट प्रयागराज किसी भी स्कूल के इतिहास में एक नेशनल रिकॉर्ड है इस कार्यक्रम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में पंजीकृत भी किया गया है आपको बता दें,इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि रहे कर्नल शशांक जोशी,कमांडिंग ऑफिसर 4 इन्फैट्री डिवीजन सिगनल रेजीमेंट,श्रीमती प्रियंका जोशी,प्रधानाचार्या ए०पी०पी० एस०ओल्ड कैंट प्रयागराज तथा डॉ नगीना,राजाराम इलाहाबाद म्यूजियम की तरफ से उपस्थित रहे कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि प्रोफेसर संजय कुमार श्रीवास्तव,कुलपति,नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय ने इस अवसर पर उपस्थित होकर स्कूल स्टाफ तथा प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया,आजादी के अमृत महोत्सव(समारोह) का शुभारंभ सु.श्री.गरिमा श्रीवास्तव प्रधानाचार्या आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट प्रयागराज के संबोधन से किया गया जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि तथा अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की गतिविधियों से अवगत कराया।

Related posts

Leave a Comment