प्रयागराज । आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन का आरंभ प्रार्थना और योगाभ्यास के द्वारा किया गया। इसके पश्चात चारों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं ने अपने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में क्यारियों की सफाई व गमलों का रंग रोगन किया। साथ ही सभी स्वयं सेविकाओं ने अपने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली एवं पंपलेट भी बांटा । इसके पश्चात मलिन बस्ती के लोगों में शिक्षा मतदान के लिए जागरूकता पैदा की।सभी स्वयं सेविकाओं ने वेस्ट मटेरियल से क्राफ्ट बनाया और शैलेंद्र मालवीय के निर्देशन में आत्म सुरक्षा ताइक्वांडो के गुण भी सीखें। स्वयं सेविकाओं के बहुमुखी विकास हेतु विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर मुख्य वक्ता डॉo सुधा उपाध्याय प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने, राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य महिलाओं के शारीरिक व मानसिक विकास पर प्रकाश डाला। शासी निकाय के अध्यक्ष श्री पंकज जायसवाल जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व निर्माण का मुख्य साधन है। प्राचार्य डॉo रमा सिंह जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना रचनात्मक प्रवृत्ति को जन्म देती है ।डॉo राजेश गर्ग कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने स्वयं सेविकाओं को गीत के माध्यम से सशक्त एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की जानकारी दी। डॉ रंजना त्रिपाठी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अवसरों के विषय में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत डॉ ज्योति रानी जायसवाल कार्यक्रम संचालन डo मुदिता तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन डॉo अर्चना सिंह ने किया व कार्यक्रम का संयोजन डॉ अनुपमा सिंह ने किया ।इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य डॉo ममता गुप्ता सहित अन्य सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा स्वयंसेविकाए मौजूद थे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...