आशीष शुक्ला बने बहादुरपुर ब्लॉक के क्षेत्रीय खेल प्रभारी.

प्रयागराज: स्थानीय क्षेत्र जगतपुर के कैथलवल गांव के वॉलीबाल खिलाड़ी आशीष कुमार शुक्ला भूतपूर्व सैनिक को वालीबाल संघ का क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया है। उक्त आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज के अवैतनिक महासचिव आर.पी.शुक्ला ने बताया कि गत दिवस वॉलीबाल खेल के प्रचार प्रसार को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से वॉलीबाल खेल की जिला संगठन समिति की बैठक पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी एवं एसोसिएशन के चेयरमैन जॉर्डन.एच.नाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। जिसमें आशीष कुमार शुक्ला को जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के खेल संगठन की नीतियों का प्रचार-प्रसार एवं क्षेत्रीय क्लबो पर नियंत्रण तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने की जिम्मेवारी सौंप गई है। आशीष कुमार शुक्ला को बहादुरपुर ब्लॉक का क्षेत्रीय प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र के विभिन्न क्लबो ने जिला वॉलीबाल संघ का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से आशीष शुक्ला को बधाइयां भेजकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाइयां देने वालों में बर्फी लाल यादव (पूर्व प्रवक्ता), राजित राम शुक्ला, सियाराम यादव ), मोहम्मद आजम खान, हरिकेश विश्वकर्मा, मोहम्मद युनुस अंसारी, शोएब खान आदि खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति है।

Related posts

Leave a Comment