ब्रिस्बेन के गाबा में एशेज 2021 के पहले मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बाद इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने अपनी निराशा के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने गाबा टेस्ट मैच से पहले हुए एक अटपटी घटना के बारे में भी बताया। मैच को लेकर उनका कहना है कि गाबा की पिच पर उनका ‘सकारात्मक प्रभाव’ हो सकता था। इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की टीम ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड को बाहर रखा था।पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद से ही अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड को मैच से बाहर रखने के फैसले के लिए इंग्लैंड प्रबंधन की आलोचना की जा रही है। इंग्लैंड के लिए 149 टेस्ट मैच अब तक खेल चुके स्टुअर्ट ब्राड ने द डेली मेल के लिए अपने कालम में टास से ठीक पहले हुई एक ‘अटपटी’ घटना के बारे में भी लिखा। ब्राड ने लिखा कि मैच से पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने उनसे हाथ मिलाते हुए उनको 150वां टेस्ट मैच खेलने के लिए शुभकामनाएं दी थीं। इसके जवाब में ब्राड ने उनसे कहा था कि वे प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...