एडिलेड के ओवल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (डे-नाइट) खेला जा रहा है। इस मैच के चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 4 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 386 रन बनाने हैं और उसके छह विकेट शेष बचे हैं। इंग्लैंड की तरफ से अभी बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। फिलहाल इस मैच पर मेजबान टीम की पकड़ मजबूत लग रही है। 468 रन के जवाब में इंग्लैंड को पहला झटका महज 4 रन के कुल स्कोर पर लगा जब हसीब हमीद बिना खाता खोले झाय रिचर्डसन की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हो गए। इस टीम को दूसरा झटका नेशेर ने दिया और डेविड मलान को 20 रन के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज रोरी बर्न्स 34 रन बनाकर झाय रिचर्डसन की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए। कप्तान जो रूट दूसरी पारी में सिर्फ 24 रन ही बना पाए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए। 45/1 से आगे खेलते हुए मैच के चौथे दिन आस्ट्रेलिया को एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले नाइट वाचमैन माइकल नेसर 3 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। दूसरा झटका दिन का स्टुअर्ट ब्राड ने दिया, जब उन्होंने मार्कस हैरिस को 23 रन पर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि, इसी ओवर की अगली गेंद पर बटलर ने स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिया।
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...