इंसान को कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए- सीडीओ

मिर्ज़ापुरl मानव प्रकृति का गुलाम हैlउसी के अनुरूप लोगों को कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए ऊपर वाला जो चाहता है,वही होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं  कि मुख्य दायित्व से भटकते हुए कार्यों को अमलीजामा किया जाए गरीब की सेवा शासन के मंशा के अनुरूप, और इसी जमीनी हकीकत में बदलना प्राथमिकता है। उक्त बात मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह अपने कैंप कार्यालय  में एक भेंट के दौरान व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अध्यात्म में गरीब असहाय पीड़ित को जितना लाभ दिया जा सकता है, उतना शासन के मंशा के अनुरूप प्राथमिकता होगी। 1990 बैच के पीसीएस विशेष सचिव पद पर सेवा दे चुके हैं। अमरेश दुबे मिर्जापुर।

Related posts

Leave a Comment