प्रयागराज।इफको परिवार की प्रथम महिला श्रीमती रेखा अवस्थी अपने तीन दिवसीय इफको फूलपुर दौरा किया जिसमें उन्होंने सामुदायिक केंद्र में ओम बाल विद्या मंदिर के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुई।जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, इसके बाद रेखा अवस्थी जी के साथ पुरानी यादगार तस्वीरों की झलकियां दिखाई गई जिसने पुरानी यादों को ताजा किया।इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मेनका सिन्हा, महिला चेतना क्लब की सदस्य मौजूद रही,विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पल्लवी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अतिरिक्त वे महिला चेतना क्लब के साथ संयंत्र भ्रमण, कोरडेट भ्रमण एवं सामाजिक सारोकार के कार्यक्रमों में शामिल हुई।वे घियानगर की महिलाओं के साथ शोभायात्रा, मंदिर में पूजा-पाठ व प्राण प्रतिष्ठान आदि सभी कार्यक्रमों में शामिल हुई।उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट किया जो कि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त व महिला स्वरोजगार के लिए एक सार्थक कदम है। उन्होंने वेग आश्रम के बच्चों को स्कूल बैग व ड्रेस तथा गरीब लड़कियों की शादी के लिए स्टील के बर्तन आदि वितरित किए। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान महिला चेतना क्लब की अध्यक्षा श्रीमती विनीता कुदेसिया, उपाध्यक्ष श्रीमती ममता मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती रमा वैश्य, सचिव श्रीमती पल्लवी विकी,कोषाध्यक्ष श्रीमती अलका गुप्ता, समाजिक सचिव श्रीमती सुधा अवस्थी, संयुक्त सचिव श्रीमती किरण कुमार ,श्रीमती आशा त्रिपाठी सहित महिला चेतना क्लब की अन्य सदस्य सभी कार्यक्रमों में उनके साथ-साथ मौजूद रहीं।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...