प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई में पूर्वाह्न आफ-साइट इमेरजेंसी प्लान का पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया।इस दौरान अमोनिया स्टोरेज टैंक के अमोनिया भंडारण टैंक 2103-एफ का आउटलेट लाइन पर आपातकालीन नियंत्रण वाल्व ईएमवी-3501 के डाउनस्ट्रीम में अमोनिया के रिसाव जैसी स्थिति पैदा की गई । पहले रिसाव आरंभ हुआ उसके पश्चात बचाव की प्रकिया में लगी हुई टीम ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया। इसके उपरांत इफको एवं सहयोगी टीमें स्थानीय बच्चा राम यादव कालेज, बाबूगंज ( अस्थायी आपदा राहत केन्द्र) गई। इकाई प्रमुख कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने स्थानीय ग्रामीणों को अमोनिया गैस के रिसाव संभावित खतरे एवं बचाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गीला कपड़ा एवं पानी का छिड़काव अमोनिया गैस से बचने का प्राथमिक उपचार है। उन्होंने कहा कि अमोनिया जहरीली गैस नहीं है लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि अमोनिया गैस रिसाव ना हो, इसको हम अतिशीघ्र नियंत्रित कर ले एवं स्थानीय गांव प्रभावित ना हो। इकाई प्रमुख ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।इसके पश्चात स्थानीय प्रशासन व इफको प्रबंधन व समस्त विभागाध्यक्षों के साथ आफ-साइट इमेरजेंसी प्लान की समीक्षा बैठक की गई। भविष्य में होने वाली मॉक ड्रिल को फूलप्रूफ रखने का निश्चय किया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग (इफको), स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश, गेल इण्डिया लिमिटेड, फूलपुर थाना, एन.टी.पी.सी., पी.पी.जी.सी.एल.,एल.पी.जी. सेफ्टी,सुरक्षा विभाग की टीमों ने पूर्वाभ्यास में सहयोग किया।इस दौरान नितिन यादव (सहायक निदेशक कारखाना),डॉ आर.के पाण्डेय (मुख्यअग्निशमन अधिकारी, प्रयागराज)अरुण कुमार(एल.पी.जी. सेफ्टी),ए.के.गुप्ता (अनुभागध्यक्ष अग्नि-गेल), कई स्थानीय ग्राम प्रधान, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः एम.डी. मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन, संजय वैश्य, संजय भंडारी, पी.के.सिंह,डॉ अनिता मिश्रा व पी.के.पटेल मौजूद रहे। उपमहाप्रबंधक का0 एवं प्रशा0 दानवीर सिंह, प्रबंधक अग्नि एवं सुरक्षा विभाग अनिल कुमार यादव, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र व महामंत्री स्वंय प्रकाश, इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव,हितेश मदान एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...