कंगना रनोट अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी का निर्देशन भी कर रही हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया है कि बतौर निर्देशक उन्हें प्रतिदिन 400 से 500 प्रश्नों के उत्तर देने पड़ते हैं। इसे लेकर अब उन्होंने विस्तार से बताया है। कंगना रनोट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती है।कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर मार्टिन वर्सेस फ्रेमिंग और ब्लॉकिंग के बारे में बात कर रहे हैं, जिनका उपयोग फिल्म के सीन को शूट करने के दौरान किया जाता है। इसे लेकर वह काफी उत्साहित है। कंगना रनोट का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती है। इसे लेकर उनके फैंस भी काफी उत्साहित रहते है।कंगना रनोट ने 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का निर्देशन किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘सबसे कठिन काम फिल्म निर्देशन करते समय यह है कि बतौर निर्देशक आपको 400 से 500 प्रश्नों का उत्तर सभी विभागों को देना पड़ता है। इसमें कैमरा, आर्ट, कलाकार, मेकअप, प्रोडक्शन और डायरेक्शन डिपार्टमेंट शामिल है।फिल्म निर्देशन के अनुभव पर बात करते हुए कंगना रनोट ने कहा, ‘मेरा विश्वास करिए बतौर निर्देशक आप जो करना चाहते हैं। वह एक्सप्लेन करने के मुकाबले सरल होता है। आपको एक अच्छी टीम की जरूरत होती है जो आपकी भावनाओं को समझे ना कि शब्दों में उलझ कर रह जाए। अच्छा निर्देशक वही होता है जो भावनाओं को आगे आने दे ना कि अपनी महत्वाकांक्षा को बढ़ाए।’
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...