मीरजापुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ परिसर में पिछले 4 दिनों से फ्यूल के अभाव में एंबुलेंस खड़ी पड़ी है। जिले के राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा 108 व 102 एम्बुलेंस चलाई जा रही है। जो ईंधन के अभाव में हॉस्पिटल परिसर में शोपीस बनकर रह गई हैं। 24 मार्च को भी ऐसा हो चुका है। ईंधन के अभाव में अब भी एंबुलेंस खड़ी हैं। जिससे विभाग द्वारा किए जा रहे तमाम दावों का पोल खुलता हुआ नजर आ रहा है। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यहां के चिकित्सा प्रभारी की जिम्मेदारी है अगर आपको कोई भी दिक्कत हो तो आप तुरंत टोल फ्री नंबर 102 और 108 पर कॉल कर सकते हैं। जिले में कहीं से भी एंबुलेंस की गाड़ियां आपके पास पहुंच जाएंगी।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...