उज्जैन के अलफेज पहलान दंगल के विजेता बने, जीता नकद इनाम

– पृत्रविसर्जन के अवसर पर गऊघाट पर हुआ इनामी दंगल का आयोजन
लालगोपालगंज। पितृविसर्जन के उपलक्ष्य में क्षेत्र के गऊघाट आश्रम में आयोजित इनामी दंगल में जनपदीय और देश के नामचीन पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। जिन पर लाखों की राशि के नगद इनामों की बरसात हुई। चैम्पियन मुकाबले में उज्जैन के अलफेज पहलवान विजेता घोषित हुए।
दंगल का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष फलाहारी संत स्वामी जयराम दास महाराज ने दो पहलवानों का हाथ कमिला कर किया। दोपहर से शाम तक आयोजित दंगल में क्षेत्रीय, जनपदीय और देश के नामचीन पहलवानों ने प्रतिभाग किया। जिसमें करीब 50 जोड़ी पहलवानों ने अपने दांव पेंच आजमाए। फाइनल कुश्ती उज्जैन के अलफेज आलम पहलवान और चित्रकूट के गोपाल मिश्र पहलवान के बीच हुआ। दोनों पहलवानों ने करीब 15 मिनट तक दांव चले, अंत में अलफाज ने गोपाल मिश्र को पटखनी देकर चैंपियन का खिताब हासिल कर लिया। आयोजकों ने विजेता पहलवान को 5100 नगद व एक साइकिल भेंट किया। संचालन समिति के महासचिव व शनिदेव धाम के ट्रस्टी संजय तिवारी व एडवोकेट श्याम उपाध्याय ने किया। रेफरी की भूमिका संतोष पहलवान एवं लालजी पहलवान निभा रहे थे। यहां माधव दास महाराज, प्रधान रामचन्द्र फौजी, पिंटू, नीलू तिवारी, डीके कश्यप, श्रीकांत तिवारी, लवकुश यादव, कमलेश तिवारी, सत्यम पांडेय, शिवराम यादव आदि रहे।

Related posts

Leave a Comment