उत्ततर मध्यं रेलवे प्रशासन द्वारा खेल को प्रोत्साृहन देने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न खेल तथा सांस्कृतिक स्प्र्धाओं का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में दिनांक 02.05.2025 को रेलगांव स्थित स्पोसर्ट्स ग्राउन्डि सूबेदारगंज, प्रयागराज में दो दिवसीय ‘ उत्त5र मध्यर रेलवे में 12वीं अंतर मंडलीय अधिकारी खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यी अतिथि महाप्रबन्धरक उत्तसर मध्य रेलवे श्री उपेंद्र चंद्र जोशी एवं उत्त र मध्यस रेलवे महिला कल्या ण संगठन की अध्य्क्षा श्रीमती चेतना जोशी ने कार्यक्रम का शुभारम्भच किया। स्पोएर्ट्स एवं कल्च रल मीट के शुभारम्भ के अवसर पर महाप्रबन्धेक उत्त्र मध्यी रेलवे श्री उपेंद्र चंद्र जोशी ने सभी टीमों के मार्च पास्ट का अवलोकन किया। सभी मंडल रेल प्रबंधकों ने अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व किया।
महाप्रबंधक श्री उपेंद्र चंद्र जोशी एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती चेतना जोशी ने गुब्बारे उड़ा कर इस मीट के शुभारंभ की घोषणा की|
इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक महोदय ने सभी को हार्दिक बधाई दी और कहा कि, यह हम सबके लिए अत्यंत हर्ष का विषय है, कि, एक बार फिर हर वर्ष की भांति हम लोग इस समागम के लिए तैयार हैं। इस आयोजन में खेलों के साथ साथ सांस्कृतिक स्पर्धाएं भी होंगी। मैं आशा करता हूं कि, इस आयोजन से हम सबमें भ्रातृत्व भाव विकसित होगा। यह प्रतियोगिता न केवल खेल और संस्कृति का एक अद्भुत संगम है, बल्कि यह हमारे संगठन के अधिकारियों के बीच एकता, सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी है। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि हमारे अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यगण अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महप्रबंधक और अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन का स्वागत श्री एस पी द्विवेदी प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एवं श्रीमती संगीता द्विवेदी ने किया। श्री द्विवेदी ने अपने स्वागत संबोधन में तीनों मंडलों की टीमों का स्वागत किया और कहा कि, मुख्यालय, तीनों मंडलों एवं कारखानों से आए हुए हमारे सम्मानित अधिकारीगण एवं परिवार के सदस्यों, आप सभी का यहाँ एकत्रित होना उत्तर मध्य रेलवे की एकता और सामूहिकता का प्रतीक है। यह मंच न केवल आपकी खेल प्रतिभा और सांस्कृतिक दक्षता का प्रदर्शन करेगा, बल्कि आपसी मेलजोल और सौहार्द को भी बढ़ावा देगा।
दिनांक 02.05.2025 से 03.05.2025 तक चलने वाली इस उत्तएर मध्यी रेलवे अंतर मंडलीय अधिकारी खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अन्त5र्गत विभिन्न खेल स्प0र्धाओं जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस,लॉन टेनिस, कैरम, चेस प्रतियोगिताओं एवं एथलेटिक में 3 किलोमीटर की मिनी मैराथन, 3 किलोमीटर की वाक रेस, 100 मी. दौड़, आदि के साथ-साथ, बॉक्स क्रिकेट, सैक रेस एवं स्पून रेस आदि का भी आयोजन किया जा रहा है|
इस अवसर पर श्री बी पी सिंह मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर ने उत्तसर मध्या रेलवे के तीनों मंडलों प्रयागराज, झांसी, आगरा, कारखानों एवं मुख्याकलय के दलों को नियमों के अनुसार एवं खेलभावना से इस मीट में भाग लेने की शपथ दिलायी।
इसी क्रम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे वाद्य संगीत, गायन, नृत्य, अभिनय के अतिरिक्त पेंटिंग, रंगोली एवं मिमीक्री का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने रस्साकशी की पर्ची निकाल कर ड्रॉ फाइनल किया और रस्साकशी में आगरा मंडल प्रयागराज मंडल को हरा कर विजेता बना।
उत्तर मध्य रेलवे अंतर मंडलीय अधिकारी खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
