पत्रांक:11पीआर/11/2024 प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 25.11.2024
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा परीक्षा अनारक्षित स्पेशल गाड़ी का संचालन का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
1. गाड़ी सं 01925/01926 ग्वालियर- प्रयागराज आरआरबी परिक्षा विशेष अनारक्षित गाड़ी : –
ग्वालियर से- 25.11.2024, 26.11.2024, 27.11.2024, 28.11.2024, 29.11.2024= 05 फेरे
प्रयागराज से- 26.11.2024, 27.11.2024, 28.11.2024, 29.11.2024, 30.11.2024= 05 फेरे
गाड़ी संरचना- सामान्य-06, एसएलआर/डी-01
प्रकाशनार्थ (शशि कान्त त्रिपाठी)
मुख्य संवाददाता मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
प्रयागराज/झाँसी/आगरा मण्डल उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज