उत्तर मध्य रेलवे ने स्वच्छता पखवाड़ा में कुल 60 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र की गहन साफ सफाई कर कुल 2050 टन कचरा इकट्ठा किया

‘एक पेड़ माँ के नाम ’ स्कीम के अंतर्गत 245 वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे  7354 पौधे लगाए गए
उत्तर मध्य रेलवे में 894 ˈक्लेंलिनेस टारगेट यूनिट के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट की पहचान कर गहन सफाई कार्यक्रमों का आयोजन
प्रयागराज ।
रेलवे बोर्ड की योजना के अनुरूप महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  उपेन्द्र चन्द्र जोशी के मार्ग दर्शन में उत्तर मध्य रेलवे में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01.10.2024 से 15.10.2024 तक मनाया गया । यह योजना वर्ष 2014 में माननीय प्रधानमंत्री ने लाल किले से महात्मा गांधी जयंती को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया था, उसके पश्चात रेलवे में साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए समर्पित निदेशालय की स्थापना वर्ष 2016 में की गई तदनुसार क्षेत्रीय रेलवे स्तर पर भी साफ सफाई हेतु एक विभाग का गठन किया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे ने स्वच्छता पखवाड़ा में प्रति दिन स्वच्छता के प्रति विभिन्न कार्यक्रम किया गया  दिनांक 01.10.2024 को स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता जागरूकता दिवस कार्यक्रम, दिनांक 02.10.2024 को स्वच्छ भारत दिवस ,दिनांक 03 एवं 04 अक्तूबर को स्वच्छ स्टेशन दिवस , दिनांक 05 एवं 06 को स्वच्छ रेलगाड़ी, दिनांक 07 को स्वच्छ पटरी दिवस, दिनांक 08 को स्वच्छ परिसर,दिनांक 09 एवं 10 को स्वच्छ आहार, दिनांक 11 को स्वच्छ नीर दिवस, दिनांक 12 को स्वच्छ प्रसाधन दिवस,दिनांक 13 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस , दिनांक 14 को सिंगल प्लास्टिक का उपयोग न करे ,दिनांक 15 को पूरे पखवाड़े की रिवियू एवं ब्रीफिंग स्वच्छ जागरूकता रैली दिवस के रूप में मनाया गया ।

उत्तर मध्य रेलवे में 894 ˈक्लेंलिनेस टारगेट यूनिट के अंतर्गत ब्लैक स्पॉट की पहचान कर गहन सफाई कार्यक्रमों का आयोजन किया।  इस पखवाड़े के अंतर्गत सामूहिक प्रयासों से उन स्थानों की साफ सफाई भी की गई है जहां पर सामान्यता सफाई नहीं हो पाती है। उत्तर मध्य रेलवे में कुल 60 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र की गहन साफ सफाई कर कुल 2050 टन कचरा इकट्ठा किया गया ।  स्टेशनों एवं वर्कशॉप में श्रमदान एवं स्वच्छता पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है । पखवाड़े में स्वच्छता साइकिल रैली(1016 व्यक्ति), स्वच्छता पब्लिक वर्कशाप (2684)  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। ‘एक पेड़ माँ के नाम ’ स्कीम के अंतर्गत 245 वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे  7354 पौधे लगाए गए हैं। स्वच्छता कार्यक्रमों में लगभग 15000 लोगों ने हिस्सा लिया है और स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी  पखवाड़े के दौरान उत्तर मध्य रेलवे में प्रथम मियावाकी प्लांटेशन भी हुआ है । जिसमे 400 वर्ग मीटर में लगभग 1200 पौधे लगाए गए है कानपुर लोको शेड में लोको पर स्वच्छता पखवाड़ा के लोगो लगाए गए। इसी दौरान महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों 14 कर्मचारियों को   अवार्ड वितरण किया। पखवाड़े के दौरान स्टेशनों पर स्वच्छता जिंगल बजाए गए, SMS इत्यादि से यात्रियो को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान कुल 103 सफाई मित्र सुरक्षा शिविरो का आयोजन किया गया जिसमे सफाई मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्पेशल कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 400 स्टेशन पर कार्यालयो में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अभियान चलाया जा रहा है  । इसमे स्टेशनो एवं कार्यालयो की सफाई की जा रही है। इसमें पुरानी फाइलों, लंबित मामलों और विभ्न्न विश्ष्ट जनों से प्राप्त संदर्भों का निस्तारण किया जा रहा है।  इसके अलावा स्क्रैप एवं बड़ी मात्रा में गार्बेज का निस्तारण भी किया जा रहा है ।
इसी क्रम में रेलवे सभी से अनुरोध करता है कि पौधों को लगाए ही नहीं वरन उनका जीवित रहना भी सुनिश्चित करें। स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। पान गुटखा खाकर कार्यालय,  आवासीय परिसरों इत्यादि जगहों पर इधर-उधर न थूंके, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करें, कूड़ा कूड़े-दान में ही डालें या कूड़ा-गाड़ी वाले को दें जिससे कि हमारे आस पास का वातावरण शुद्ध रहे । स्वच्छ जीवन शैली एवम पर्यावरण के प्रति सजगता को बहुत गहराई से अपना ले जिससे स्वथ्य जीवन तथा नई पीढ़ी के लिए एक  नैसर्गिक स्त्रोतों से परिपूर्ण पर्यावरण का निर्माण किया जा सके ।स्वच्छता अभियान के इस प्रयास को आगे बढ़ाते हुए अपने आस पास और पूरे देश को स्वच्छ बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें।

Related posts

Leave a Comment