उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट गाइड प्रयागराज यूनिट तथा सूबेदारगंज यूनिट के सदस्यों ने बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्रयागराज जं पर चल रहे जल सेवा कार्यक्रम के तहत रेल पथ अनुरक्षण कर्मियो के मध्य जल सेवा की गई।
यह जल सेवा गर्मी में ट्रैक पर कार्य कर रहे कर्मियों के मध्य की गई।
इस दौरान ट्रेनों के सामान्य कोच में बैठे यात्रियों को शर्बत और ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर श्रीमती आयुषि भट्टनागर, वाइस प्रेसिडेंट गाइड , भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जलसेवा में सुश्री मंजू जोशी, राज्य संगठन अयुक्त गाइड, के साथ अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, धीरेन्द्र कुमार पटेल, इत्यादि के साथ कुल 30 सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर श्रीमती आयुषि भट्टनागर, द्वारा कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इस जल सेवा के माध्यम अधिक से अधिक लोगों को सेवित करने की बात भी कही।
उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट गाइड ने रेल पथ अनुरक्षण कर्मियो के मध्य जल सेवा की
