उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड प्रयागराज की प्रयागराज यूनिट एवं सुबेदारगंज यूनिट द्वारा जिला स्काउट हट प्रयागराज एवं राज्य प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज में दिनांक 25.05.2025 से 08.06.2025 तक समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। आज दिनांक 25.05.2025 को प्रातः11.00 बजे इसका शुभारम्भ सुबेदारगंज यूनिट में मुख्य अतिथि श्री हिमान्शु बडोनी, राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/ उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह आयोजन श्रीमति आयुषी भटनागर, उपाध्यक्ष, उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड प्रयागराज के मार्ग निर्देशन में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में श्री शिवाजी कदम, उपाध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड एवं सी ई एन एच एम, श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, राज्य सचिव, भारत स्काउट एवं गाइड एवं उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/सी.एण्ड पी.एस./ उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज उपस्थित थे।
सुबेदारगंज यूनिट/ भारत स्काउट एवं गाइड/ उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज द्वारा राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, भारत स्काउट एवं गाइड, सुबेदारगंज में दिनांक 25.05.2025 से इंग्लिस स्पिंकिग कोर्स, जैपनिज लैंग्वेज कोर्स, आर्ट एवं क्राफट, मेहंदी, व्यूटीशियन कोर्स, मैथ व रिजनिंग की क्लास के साथ-साथ कथक की मूलभूत जानकारी एवं फोक डांस इत्यादि का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षको द्वारा दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे रेलवे कर्मचारियों एवं नॉन रेलवे के आयु 5 वर्ष से 25 वर्ष तक कुल 80 बच्चों का पंजीकरण किया जा चुका है।
सुबेदारगंज यूनिट लीडरों द्वारा किये गये प्रयास से समर कैम्प में 80 पंजीकरण को देखते हुये सुबेदारगंज यूनिट/ भारत स्काउट एवं गाइड/ उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज का उत्साह बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि श्री हिमान्शु बडोनी, राज्य मुख्य आयुक्त द्वारा नकद पुरस्कार की घोषणा की गई। इस अवसर पर श्री रवि कांत शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट, सुश्री मन्जू जोशी, राज्य संगठन आयुक्त/गाइड, श्री पंकज राज, सहायक राज्य संगन आयक्त (स्काउट) नूरी सिद्दीकी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त/गाइड/प्रयागराज एवं यूनिट लीडर, ग्रुप लीडर, स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर को सम्मिलित कर कुल 110 सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा समर कैम्प का आयोजन
