उत्पीड़न को लेकर गरजे वकील, विरोध मार्च निकालकर कोतवाली गेट पर किया प्रदर्शन

प्रतापगढ़। बार काउन्सिल के आहवान पर गुरूवार को वकीलों ने प्रदेश भर मे साथियो के उत्पीड़न तथा प्रयागराज एवं लखनऊ मे साथी हत्याकांड को लेकर यहां जमकर विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र के नेतृत्व मे वकीलो ने न्यायिक कामकाज का बहिष्कार करते हुए परिसर मे नारेबाजी की। इसके बाद वकीलो का जत्था परिसर से प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करता हुआ कोतवाली गेट तक विरोध मार्च के रूप मे निकला। वकीलो ने लखनऊ मे शिशिर हत्याकांड तथा प्रयागराज मे अमानतउल्ला हत्याकांड मे कार्रवाई न होने पर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। कोतवाली गेट पर वकीलो की नारेबाजी के चलते काफी देर तक नेशनल हाइवे पर यातायात जाम हो उठा। इसके बाद हुई सभा मे वकीलो ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही से आये दिन वकीलो पर प्राणघातक हमले व हत्या की वारदातें निरंकुश हो रही है। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। वहीं दीवानी न्यायालय मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह की अगुवाई मे कामकाज का बहिष्कार किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेश सरोज, राममोहन सिंह, राजेन्द्र मिश्र, टीपी यादव, रामलगन यादव, राव वीरेन्द्र सिंह, शिवाकांत उपाध्याय, संतोष पाण्डेय, अनिल महेश, हरिशंकर द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, संजय सिंह, संदीप सिंह, कौशलकिशोर शुक्ल, प्रभाकर पाल, बनारसी, कमलेश तिवारी, बेनीलाल शुक्ल, विनोद शुक्ल, शिवकुमार गुप्ता, धीरेन्द्र शुक्ल, मनोज शुक्ल, शिवनारायण शुक्ल, प्रभात श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, दीपेन्द्र तिवारी, उदयराज पाल, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, अमरनाथ यादव, मस्तराम पाल, राजेश तिवारी, विभाकर शुक्ल, शैलेन्द्र शुक्ल, देशराज यादव, शैलेंद्र मिश्र, केबी सिंह, उमाशंकर मिश्र, शिवमूर्ति यादव, धीरेन्द्र मिश्र, सत्येंद्र श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता रहे।

Related posts

Leave a Comment