उत्‍तर मध्य रेलवे ने प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की

*उत्‍तर मध्य  रेलवे में नए भर्ती हुए अभ्‍यर्थियों को कानपुर  और ग्वालियर  में नियुक्‍ति पत्र सौंपे गए*

*

*यह कार्यक्रम है सरकार की युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्धता का परिचायक*  

प्रयागराज।

प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी ने  22 अक्‍टूबर, 2022 को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से रोजगार मेला, 10 लाख कर्मियों को रोजगार देने का अभियानका शुभारंभ किया । समारोह के दौराननए भर्ती होने वाले 75,000 अभ्‍यर्थियों को नियुक्‍ति-पत्र सौंपे गए । 

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने की सतत् प्रतिबद्धता को पूरा करने और नागरिकों का कल्‍याण सुनिश्‍चित करने की दिशा में यह एक महत्‍वपूर्ण कदम साबित होगा । प्रधानमंत्री के निर्देशानुसारसभी मंत्रालय और विभाग अनुमोदित पदों की रिक्‍तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं।

समूचे देश से चुने गए नए अभ्‍यर्थी भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों में काम करेंगे । अभ्‍यर्थी सरकारी सेवा में ग्रुप-एग्रुप-बी (राजपत्रित)ग्रुप-डी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी सेवाओं में जाएंगे।

ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्‍तर पर अथवा यूपीएससीएसएससीरेलवे भर्ती बोर्ड के माध्‍यम से मिशन मोड में की जा रही हैं । भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिएचयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक-अनुकूल बनाया गया है ।

अन्‍य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्‍तर मध्य रेलवे ने आज प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की । समारोह दो स्‍थानों पर आयोजित किये गए :-

कानपुर (चंद्र शेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयकानपुरयूपी।)

ग्वालियर (प्लेटफॉर्म नंबर-04 की ओर पश्चिम सर्कुलेटिंग एरियाग्वालियर स्टेशनग्वालियर म.प्र.)

कानपुर में श्रीमती स्मृति ज़ूबिन इरानी मंत्रीमहिला और बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुख्य अतिथि थींजबकि नरेंद्र सिंह तोमर कृषि और किसान विकास मंत्रीग्वालियर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कानपुर में आयोजित समारोह में कुल 199 नए नियुक्त युवा शामिल हुए। इनमें से 113 उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज मंडल और एनसीआर मुख्यालय)आईटीबीपी में 15ईएसआईसी में 20सेंट्रल बैंक में 10डाक विभाग में 19आयकर में 17बीएसएफ में 4 और जनशक्ति विभाग में 1 नियुक्त किया गया है।

ग्वालियर में आयोजित समारोह में 201 नव नियुक्त लोग शामिल हुए। इसमें से  रेलवे (झांसी मंडल) में 157, बीएसएफ में 06सेंट्रल बैंक में 03 और केनरा बैंक में 03डाक विभाग में 12, जल संस्थान में 1  और नारकोटिक्स विभाग में 19 शामिल हैं।

ये नई नियुक्तियां मुख्य रूप से यूपीराजस्थानएमपीबिहारऔर दिल्ली आदि के विभिन्न जिलों से संबंधित हैं। विशेष रूप से प्रयागराजकानपुरझांसीललितपुरमहोबाऔरयाभोपालहमीपुरअलवरदौसाधौलपुरभिंड, मथुरा मेरठछतरपुरमुरैना, समस्तीपुरकरोलीमुजफ्फरनगर आदि जिले प्रमुख हैं।

        सर्वविदित है कि भारतीय रेलवे न केवल भारत की सबसे बड़ी बल्‍कि सबसे बेहतर नियोक्‍ता भी है । यह अपने कर्मचारियों को वह सब प्रदान करती है जो उनके लिए जरूरी होता है । भारतीय रेलवे में नौकरी करना न केवल सामाजिक दृष्‍टि से सम्‍मानजनक है बल्‍कि अनेक दृष्‍टि से लाभप्रद भी है ।

Related posts

Leave a Comment